This is a song from a hindi movie .I liked it very much . तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी | अब अगर मेल नहीं है तो जुदाई भी नहीं , बात अगर तोडी नहीं तुमने तो बनाई भी नहीं , ये सहारा बहुत है मेरे जीने के लिए , तुम अगर मेरी नहीं तो परे भी नहीं , तुम मेरे दिल को न सराहोगी तो कोई बात नहीं , तुम गैर के दिल को सराहोगी तो मुस्किल होगी , तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी | तुम हसीं हो तुम्हे प्यार हीं सब करते होंगे , मैं जो मरता हूँ तो क्या और भी मरते होंगे , सबकी आँखों में इसी शौक का तूफान होगा , सबके सिने में यही दर्द उभरते होंगे , मेरे गम में ना कराहों तो कोई बात नहीं , किसी और के गम में कराहोगी तो मुस्किल होगी , तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी | फूल की तरह हंसों, सबकी निगाहों में रहो, अपनी मासूम जवानी की पनाहों में रहो, पर मुझको वो दिन ना दिखाना तुझे अपनी हीं कसम, मैं तरसता रहूँ ,तुम गैर की बांहों में रहो , तुम अगर मुझसे ना निबाहोगी तो कोई बात नहीं , कि...