This is a song from a hindi movie .I liked it very much .
तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं
तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी |
अपनी मासूम जवानी की पनाहों में रहो,
पर मुझको वो दिन ना दिखाना तुझे अपनी हीं कसम,
मैं तरसता रहूँ ,तुम गैर की बांहों में रहो ,
तुम अगर मुझसे ना निबाहोगी तो कोई बात नहीं ,
किसी दुश्मन से निबाहोगी तो मुस्किल होगी ,
तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी |
तुम अगर मुझको ना चाहो तो कोई बात नहीं
तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी |
अब अगर मेल नहीं है तो जुदाई भी नहीं ,
बात अगर तोडी नहीं तुमने तो बनाई भी नहीं ,
ये सहारा बहुत है मेरे जीने के लिए ,
तुम अगर मेरी नहीं तो परे भी नहीं ,
तुम मेरे दिल को न सराहोगी तो कोई बात नहीं ,
तुम गैर के दिल को सराहोगी तो मुस्किल होगी ,
तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी |
बात अगर तोडी नहीं तुमने तो बनाई भी नहीं ,
ये सहारा बहुत है मेरे जीने के लिए ,
तुम अगर मेरी नहीं तो परे भी नहीं ,
तुम मेरे दिल को न सराहोगी तो कोई बात नहीं ,
तुम गैर के दिल को सराहोगी तो मुस्किल होगी ,
तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी |
तुम हसीं हो तुम्हे प्यार हीं सब करते होंगे ,
मैं जो मरता हूँ तो क्या और भी मरते होंगे ,
सबकी आँखों में इसी शौक का तूफान होगा ,
सबके सिने में यही दर्द उभरते होंगे ,
मेरे गम में ना कराहों तो कोई बात नहीं ,
किसी और के गम में कराहोगी तो मुस्किल होगी ,
तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी |
फूल की तरह हंसों, सबकी निगाहों में रहो,मैं जो मरता हूँ तो क्या और भी मरते होंगे ,
सबकी आँखों में इसी शौक का तूफान होगा ,
सबके सिने में यही दर्द उभरते होंगे ,
मेरे गम में ना कराहों तो कोई बात नहीं ,
किसी और के गम में कराहोगी तो मुस्किल होगी ,
तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी |
अपनी मासूम जवानी की पनाहों में रहो,
पर मुझको वो दिन ना दिखाना तुझे अपनी हीं कसम,
मैं तरसता रहूँ ,तुम गैर की बांहों में रहो ,
तुम अगर मुझसे ना निबाहोगी तो कोई बात नहीं ,
किसी दुश्मन से निबाहोगी तो मुस्किल होगी ,
तुम किसी और को चाहोगी तो मुस्किल होगी |
awesome
ReplyDeleteyaar this post goes very deep ,
thanks for share
Superb
ReplyDelete