Ads 468x60px

Sunday, March 14, 2021

तंग दिल - Pyar bhari kavita for boyfriend

 

तंग दिल - Pyar bhari kavita for boyfriend

https://www.youtube.com/watch?v=49ZvZrWqgeY

हाँ , ये तो मुझे मालूम है कि,
तुम मुझे चाहते हो ,
पर क्या प्यार भी करते हो ?
देखती हूँ रोज़ उस पुलिया पर,
मेरा इंतज़ार भी करते हो ,
कभी बोलते - टोकते क्यों नहीं ?
क्यों मेरा और खुद का तिस्कार करते हो ?

तुमने मुझे बस पुलिया से गुजरते देखा ,
पर तुम्हे क्या पता मैं किस दौर से गुजर रही हूँ ,
मैं चलती कहीं, जाती कहीं हूँ ,
बस घंटो नदी को निहारने से प्यास नहीं बुझती ,
धूप कड़ी है,
तम्मनाएँ उड़ रही है भाप की तरह।,
काश, हम भी तंग दिल हो जाते,
आप की तरह !!

Pyar bhari kavita for boyfriend - Tang Dil by Nishikant Tiwari

for other Pyar bhari kavita (प्यार भरी कविता )

1 comment:

Aab mai kaya kahu ?  हो जज़्बात जितने हैं दिल में, मेरे ही जैसे हैं वो बेज़ुबान जो तुमसे मैं कहना न पाई, कहती हैं वो मेरी ख़ामोशियाँ सुन स...