Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2013

आओ सखी साथ एक शाम गुजारे

आओ सखी साथ एक शाम गुजारे हरे नरम घास पर बैठे डूबते सूरज को देखे अलसाए हुए बिना कुछ कहे एक दुसरे को घंटो निहारें आओ सखी साथ एक शाम गुजारे | फैसला ये तुमको करना हीं होगा आज क्या तुम्हे भी मुझ पर है इतना नाज़ क्या हम भी तुम्हे लगते है इतने हीं प्यारे आओ सखी साथ एक शाम गुजारे | जिंदगी है एक सफ़र पर ठहराव तो चाहिए गलियों से गुजारे कितने मगर अपना एक गाँव तो चाहिए प्रेम की बस्ती हो किसी नदिया किनारे आओ सखी साथ एक शाम गुजारे | ये पल फिर नहीं आयेंगे बार-बार हांथों में हाँथ डाल आज कर लो इकरार या लाज के घुंघट से हीं कुछ तो करो इशारे आओ सखी साथ एक शाम गुजारे | अपना मुझे कभी तुमने कहा कि नहीं क्या करूँ नादान हूँ ,कुछ समझता नहीं सताओ न यूँ , ना सताके तुम गुस्सा करो मुझसे रूठी रहो,नखरे सहूँ सभी मैं तुम्हारे आओ सखी साथ एक शाम गुजारे | Nishikant Tiwari - romantic hindi kavita