Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2013

प्यार की मिठाई या मिठाई से प्यार !!

तुम मिले तो दिल मिले नाच रहे है बल्ले बल्ले जश्न मनाये आओ खाए मिल रसगुल्ले । जी जान से मुझपे मरती है पर शक भी कितना करती है जिसे समझ रही जलेबी असल में इमरती है । जिंदगी के सौ जंजाल सौ बखेड़े रास्ते है कठिन टेढ़े मेढ़े ऐसे में तेरे बोल लगते मथुरा के पेड़े । मुस्कुरा रही मंद मंद है क्या कोई लल्लू आ गया पसंद है ? या चुपके चुपके खा रही कलाकंद है | आँख मेरी फिर भर आई तूने जो की मुझसे बेवफाई अकेले अकेले खा रही रसमलाई ! कंगले है सब,बस एक वही अमीर है जिसकी ऐसी तक़दीर है कि खाई तेरे हाथ की खीर है । खुशामद कितनी करू, क्या चाटू तलवा ? कहा तो तू लड़की नहीं जलवा है जलवा अब तो बता दे कहाँ छुपा रखा गाजर का हलवा ! बात मेरी कभी तो लो तुम सुन लाए गुलाब, क्या करूँ मैं इससे दातुन ? इससे तो अच्छा ले आते गुलाब जामुन । ना कोई गलती या बात बड़ी है नाराज़ है ,आज फिर मुझपे बिगड़ी है लाये माल पुआ ऊपर नहीं रबड़ी है । समझ रहा था इसको बुद्धू झाँसे में आ गया रे गुड्डू बहला फुसला के छीन ली मोतीचूर लड्डू । जान मेरी तू लाखो में एक है जितनी सुन्दर दिल उतना ही नेक है क्या कहूँ डोडा बर्फी या मिल्क केक है । उसे कातिल कहूँ या